महासमुंद:जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को किया गया है. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री और कवर्धा के विधायक मो. अकबर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में तीन दिनों तक अलग-अलग देशों के गायक अपनी संगीत की कला से समां बांधेंगे. इस महोत्सव में हर दिन प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ, देश के बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है.
हर साल होता है आयोजन: दरअसल, हर साल पुरातात्विक नगरी सिरपुर में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में अलग-अलग देशों के कलाकार जुटते हैं. अंतर्राष्ट्रीय संगीत कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि "सिरपुर एक ऐतिहासिक पुरातात्विक नगरी है. यहां विश्व संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन के माध्यम से सिरपुर की प्रसिद्धि देश-विदेश तक जाएगी."