महासमुंद : पुलिस ने तीस लाख अस्सी हजार कैश के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ओडिशा से कैश लेकर आ रहे थे. पुलिस ने बरगढ़ चौकी के पास चेकिंग लगाई थी. जिसमें आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई.चुनाव से पहले पुलिस अधीक्षक ने दूसरे राज्यों से आ रहे वाहनों को अच्छी तरह से चेकिंग करने को कहा था. जिसके तहत कार से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया है.
कहां हुई कार्रवाई ? : दिनांक 11 सितंबर को सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास पुलिस पार्टी संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी बरगढ़ ओडिशा की तरफ से एक सफेद रंग कार को रोका गया. कार में दो व्यक्ति बैठे मिले इनकी पहचान शेख कासीम और आलोक कुमार अग्रवाल के रूप में हुई. है.ये दोनों आरोपी मौदहापारा रायपुर और आजाद चौक रायपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि ये व्यवसाय के सिलसिले में ओडिशा से रायपुर आ रहे हैं.लेकिन पुलिस ने जब गाड़ी चेकिंग की तो उन्हें थैले में कैश मिला.जिसके बारे में दोनों ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी.