महासमुंद: पिथौरा को 1984 नगर पंचायत बनाया गया. नगर पंचायत की वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां की कुल जनसंख्या 8428 है. इसमें 6781 मतदाता हैं. नगर पंचायत में 1958 परिवार के लोग रहते हैं. पिथौरा नगर पंचायत में 1400 बीपीएल कार्डधारी परिवार हैं. पिथौरा नगर पंचायत 4 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बसा है. जिसे 15 वार्डों में बांटा गया है. इसमें वर्तमान में 7 वार्डों में बीजेपी के पार्षद और 7 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद हैं. एक पार्षद निर्दलीय चुनकर आये हैं.
सड़क को छोड़कर सब ठीक फिर भी जनता नाराज स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2019 के सर्वे में पिथौरा नगर पंचायत को पूरे देश में 246वां रैंक मिला है. वहीं राज्य स्तर पर सफाई के मामले पिथौरा को 40वें नंबर पर रखा गया है. नगर पंचायत के सभी घरों में शौचालय होने का दावा किया जाता है और नगर पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया है.
नगर में पेयजल के लिए 5 लाख लीटर क्षमता की दो पानी टंकी बनाया गया है, जिससे पूरे शहर को पानी सप्लाई की जाती है. शहर में बुनियादी सुविधाओं की कोई कमी नहीं है. शहर की सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगी है. हालांकी शहर की सड़कों की हालत बेहद खराब है. कई वार्डों की सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है. समय पर सड़कों की मरम्मत नहीं होने के कारण ये और भी जर्जर होते जा रही है. सड़क को छोड़कर शहर में लगभग सब ठीक है.
शहर में बस स्टैंड और खिलाड़ियों के लिए एक खेल मैदान भी बना है. सांस्कृतिक भवन और 30 सीटों का एक हाट बाजार भी लोगों के बनाया गया है. वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बीते 20 साल से अध्यक्ष पद पर आसीन हैं. पिथौरा शहर भाजपा के बड़े दिग्गजों का शहर है, लेकिन नगर पंचायत में कांग्रेस के ही अध्यक्ष रहे हैं.