मंत्री कवासी लखमा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि, 'हमारी सरकार ने किसानों को जो 10 दिनों में राहत दिलाई है, वो 15 साल की भाजपा सरकार ने भी नहीं दिलाई'.
महासमुंद : सिरपुर महोत्सव में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति - माघ पूर्णिमा
महासमुंद : सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर सिरपुर महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव के शुभारंभ में प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा और महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर भी मौजूद रहे. सिरपुर महोत्सव तीन दिन की बजाए मात्र एक दिन का रखा गया, जिसमें क्षेत्र के कलाकारों द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति दी गई.
सिरपुर महोत्सव
उन्होंने कहा कि, 'ये मेला कम समय में आयोजित किया गया है, आगे इसका विस्तार किया जाएगा'.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'सिरपुर को विश्व धरोहर में शामिल करने के लिए भी मुख्यमंत्री से बात की जाएगी. वहीं यहां फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी, जिससे रोजगार बढ़े'.