महासमुंद: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटा दिया गया है. इससे घाटी में परिस्थितियां विपरित हैं. इसे सही करने के लिए केन्द्र सरकार वहां पर एक उपराज्यपाल नियुक्त करना चाहती है. इसके लिए आईपीएस विजय कुमार का नाम सामने आ रहा है.
J&K के उपराज्यपाल हो सकते हैं ये IPS ऑफिसर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को दे चुके हैं ट्रेनिंग - j&k
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके आईपीएस ऑफिसर विजय कुमार का जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल के तौर पर नाम सामने आ रहा है.
विजय कुमार तमिलनाडू के सन् 1975 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं. इन्होंने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. वे छत्तीसगढ़ के महासमुंद, नारायणपुर, कोंडागांव और सुकमा जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. नक्सल ऑपरेशन के लिए भी वे छत्तीसगढ़ में जाने जाते हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सल सीनियर एडवाइजर के तौर पर काम किया है. इतना ही नहीं विजय कुमार सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल एनकाउंटर ग्राउंड लेवल पर पहुंचकर ट्रेनिंग दे चुके हैं.
महासमुंद एसपी संतोष सिंह बताते हैं कि छत्तीसगढ़ की लोकल फोर्स को भी राज्य से बाहर ट्रेनिंग दिलाने में विजय कुमार की अहम भूमिका रही है. इस कारण आज हमारे सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों से निपटने में पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने प्रदेश के नक्सल मुद्दों को दिल्ली तक बखूबी पहुंचाया.