महासमुंद : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने एक साल पूरे कर लिए है. कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे होने पर बीजेपी सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि 'कांग्रेस सरकार ने एक साल सिर्फ जनता से तालियां बजवाने का काम किया है. भाजपा के 15 साल के कार्यकाल में पारित हुए कार्यों और निर्माण कार्यों का फीता काटकर बघेल सरकार वाहवाही लूट रही है'.
उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस सरकार ने बीजेपी के पुराने कामों पर नारियल फोड़ने, अगरबत्ती जलाने, तालियां बजवाने के अलावा कोई काम नहीं किया है'.
कांग्रेस के वादों पर कहा
कांग्रेस के घोषणापत्र और वादों पर हुए काम के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए किसानों के धान 2500 रुपए में खरीदे और बोनस दिया. लेकिन अब सरकार की किसानों की सुध लेने की मंशा नहीं दिख रही है.