छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: डीजल में पानी मिलाकर बेचे जाने पर डीजल नोजल को किया गया सील - डीजल नोजल सील

महासमुंद के झलप स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के स्वयं फ्यूल्स में डीजल में पानी मिलाकर बेचा रहा था. जिसकी शिकायत ग्राहकों ने अनुविभागी अधिकारी से कर दी. शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पंप के उस मशीन को सील कर दिया है. जिसके बाद आगे की जांच की जा रही है.

Action on swayam fuels
स्वयं फ्लूल्स पर कार्रवाई

By

Published : May 24, 2020, 7:32 PM IST

महासमुंद: जिले के झलप स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के स्वयं फ्यूल्स में डीजल में मिलावट कर बेचे जाने का मामला सामने आया है. ग्राहकों कि ओर से शिकायत मिलने के बाद अनुविभागी अधिकारी और इंडियन ऑयल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान डीजल नोजल में पानी पाया गया.

डीजल में पानी मिलाने की शिकायत

इसके बाद इंडियन ऑयल के अधिकारी ने पंप की उस मशीन को सील कर दिया और आगे की जांच के बाद कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है. मामला 22 मई की रात का बताया जा रहा है. एक निजी वाहन जो झारखण्ड से नागपुर मजदूरों के लेकर जा रहा था, उसके चालक ने स्वयं फ्यूल्स के पेट्रोल पंप से 3500 रुपये का डीजल भरवाया. जिसके बाद पेट्रोल पंप से 500 मीटर दूर जाकर गाड़ी रुक गई. गाड़ी की जांच करने पर गाड़ी का इंजन सीज होना पाया गया.

पढ़ें -SPECIAL: संक्रमण काल में ETV भारत की अपील पर 72 लोगों ने किया रक्तदान

डीजल में मिली पानी की मात्रा

वहीं कुछ देर बाद ग्राम कसीबाहरा के मुरलीधर पटेल ने अपनी कार में 2000 रुपये का डीजल भरवाया और मुरलीधर पटेल की भी कार 500 मीटर पर जाकर बंद हो गई. जिसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत पंप मालिक से की गई, लेकिन मिलावट की बात से पंप मलिक ने इंकार किया. जिसके बाद अगले दिन स्थानीय ग्राहक ने एसडीएम और विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

इंडियन ऑयल के अधिकारी भी मौजूद

अनुविभागी अधिकारियों के साथ-साथ इंडियन ऑयल की टीम भी मौके मौजूद थी. जांच में डीजल में पानी की मात्रा पाई गई, जिसके बाद टीम ने उस नोजल को सील कर दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं स्थानीय ग्राहकों का कहना है कि, कई बार इस पेट्रोल पंप की ओर से पानी मिलाए जाने के शिकायत मिली है.

ये भी पढ़ें-महासमुंद: महिला ने चलते ट्रक में दिया नवजात को जन्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details