महासमुंद: जिले के झलप स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के स्वयं फ्यूल्स में डीजल में मिलावट कर बेचे जाने का मामला सामने आया है. ग्राहकों कि ओर से शिकायत मिलने के बाद अनुविभागी अधिकारी और इंडियन ऑयल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच के दौरान डीजल नोजल में पानी पाया गया.
इसके बाद इंडियन ऑयल के अधिकारी ने पंप की उस मशीन को सील कर दिया और आगे की जांच के बाद कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है. मामला 22 मई की रात का बताया जा रहा है. एक निजी वाहन जो झारखण्ड से नागपुर मजदूरों के लेकर जा रहा था, उसके चालक ने स्वयं फ्यूल्स के पेट्रोल पंप से 3500 रुपये का डीजल भरवाया. जिसके बाद पेट्रोल पंप से 500 मीटर दूर जाकर गाड़ी रुक गई. गाड़ी की जांच करने पर गाड़ी का इंजन सीज होना पाया गया.
पढ़ें -SPECIAL: संक्रमण काल में ETV भारत की अपील पर 72 लोगों ने किया रक्तदान
डीजल में मिली पानी की मात्रा