महासमुंद: जिले में इन दिनों शासकीय निर्माण कार्यों में धड़ल्ले से अवैध मुरम का उपयोग किया जा रहा है. ग्राम पंचायत मचेवा से परसकोल जाने वाली एक किलोमीटर कच्ची सड़क का डामरीकरण किया जा रहा है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने लगभग 80 लाख का टेंडर सेतार्क कंस्ट्रक्शन को दिया है.
शासन को लाखों रुपयों का लगाया जा रहा चूना
इसी कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से जेसीबी लगाकर अवैध तरीके से मुरम खनन कर सड़क पर डाला जा रहा है. अवैध उत्खनन से जहां शासन को लाखों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है. वहीं इसके लिए ग्राम पंचायत और खनिज विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई है.