महासमुंद : जिले के सिरपुर इलाके में लगातार अवैध रेत उत्खनन की मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सोमवार को इसकी सुध ली. राजस्व पुलिस व खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पासिद के खदान से 35 हाईवा और 2 पोकलैंड जब्त किया.
जिले के सिरपुर इलाके में लगातार अवैध रेत उत्खनन की मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने सोमवार को इसकी सुध ली. कई माह से ग्रामीण रात में होने वाले अवैध उत्खनन की शिकायत कर रहे थे. वहीं प्रशासन जब्त वाहनों पर गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की बात कह रहा है.
15 जून से सभी रेत खदानें बंद करने के आदेश
एनजीटी के आदेश अनुसार 15 जून से सभी रेत खदानें बंद करने के आदेश के बाद भी जिले में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है. ग्राम पासिद, मढ़ियाडीह और केडियाडीह के ग्रामीणों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता काफी समय से अवैध रेत उत्खनन की शिकायत करते आ रहे हैं, लेकिन खनिज विभाग और प्रशासन ने इस पर अब तक ध्यान नहीं दिया था.
35 हाईवा और 2 पोकलैंड जब्त
जब्त 35 हाईवा में से 9 हाईवा रेत से लदे हुए थे और बचे हुए 26 हाईवा खदान पर ही खड़े थे. प्रशासन ने हाईवा को जब्त कर तुमगांव थाना, सिरपुर चौकी लाया और पोकलैंड को रेत खनन क्षेत्र में ही ताला लगाकर सील कर दिया.