महासमुंद: छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से अवैध शराब पर पर शिकंजा करने की घोषणा और इसे लेकर डीजीपी के कड़े निर्देश के बावजूद शराबखोरी बंद होती नजर नहीं आ रही है. इसी कड़ी में महासमुंद जिले के बागबहारा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल की है.
13 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त, होली में खपाने का था प्लान - police achieved great success
बागबहारा पुलिस और रायपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 13 लाख की अवैध शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है की जब्त की गई 380 पेटी अंगेजी शराब महंगे ब्रांड की है.
13 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त
बागबहारा पुलिस ने पिकअप वैन से 13 लाख रुपए की 380 पेटी अंग्रेजी और पार्टियों में उपयोग की जाने वाली महंगी शराब जब्त की है. अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह होली में इसे खपाने की तैयारी में था. शराब तस्करी में आरोपी नरेश, बजरंग सिंह, समीर ध्रुव, अखिलेश मिश्रा, राम तिलक अग्रवाल शामिल थे. इसके साथ ही पुलिस ने मंदिर हसौद इलाके से भी अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. रायपुर और बागबाहरा पुलिस की ओर से यह संयुक्त कार्रवाई की गई.