महासमुंद :सिंघोड़ा पुलिस ने एक कार से 100 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है. इसी बीच महासमुंद की सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िशा से कार से गांजे की बड़ी खेप मध्यप्रदेश जाने वाली है.
रेहटीखोल के पास लगाई गई चेकिंग :पुलिस ने सूचना मिलने पर NH53 रेहटीखोल पर वाहन चेकिंग लगाईं. इसी दरमियान ओड़िशा राज्य की ओर से एक सफेद रंग की कार क्रंमाक MP 19 CC 6919 तेज गति से आ रही थी. पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख कार थोड़ी दूर पर ही रुक गईं.जिसमें से दो व्यक्ति उतरकर जंगल की ओर भागने लगे.जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की. जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की. वहीं एक व्यक्ति चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया.