महासमुंद: जिले में कुछ महीने पहले बाल बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने जिले के तत्कालीन सीएसपी आईपीएस उदय किरण, एसआई समीर डूमडूम और आरक्षक छत्रपाल सिन्हा पर एफआईआर दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं.
पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने आदेश की कॉपी कोतवाली टीआई को सौंपते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. जहां एक ओर पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग के आला अधिकारी विभागीय तौर पर आदेश मिलने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं.