छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

1 लाख 92 हजार रुपये का गुटखा जब्त, रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी - gutkha seized

रायपुर से ओरछा जा रही गाड़ी में दो आरोपी 1 लाख 92 हजार का अवैध गुटखा खपाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया है.

tobacco seized in mahasamund
गुटखा जब्त

By

Published : May 31, 2020, 10:46 PM IST

महासमुंद: कोविड-19 के कारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नेशनल हाईवे पर सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इस बीच चेकिंग के दौरान अवैध रूप से गुटखा परिवहन करते हुए 2 लोगों को पकड़ा गया है. दोनों आरोपी को पुलिस ने नेशनल हाईवे 53 से गिरफ्तार किया है.

1 लाख 92 हजार रुपये का गुटखा जब्त,

दरअसल, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुटखा बिक्री पर रोक लगा दी गई है. इस बीच दो युवक गुटखे को अवैध तरीके से बेचने के फिराक में थे. पुलिस द्वारा नेशनल हाइवे पर गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इस दौरान दोनों युवकों को 16 बोरी गुटखे के साथ रंगे गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें :नल से निकल रहा गंदा पानी, नए कलेक्टर ने कहा- 'जल्द सुधारेंगे व्यवस्था'

जांच के दौरान आरोपियों के पास से 16 बोरी गुटखा जब्त किया गया, जो कि 288 पैकेट के हिसाब से था. जब्त किए गए गुटखे की कीमत 1 लाख 92 हजार रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक आरोपी के नाम धनेश्वर साहू है. दूसरे आरोपी का नाम रत्नेश तिवारी है. आरोपी गुटखा रायपुर से ओरछा की ओर लेकर जा रहे थे.

22 मई को भी मिला था गुटखे का जखीरा

बता दें, 22 मई को पत्थलगांव में पुलिस ने भारी मात्रा में गुटखा पकड़ा था. कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गुटखा की खरीद-बिक्री पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है. पुलिस ने 4 बोरे तंबाकू युक्त गुटखा जब्त किया है. इसके साथ ही गुटखा लेकर चल रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है. गुटखा पर बैन के बाद भी जिले तस्करी के जरिए इसकी खरीद-बिक्री की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details