छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गौठान दिवस

छत्तीसगढ़ सरकार की 'नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी' योजना के तहत बनाए गए गौठानों में पहली बार गौठान दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में महासमुंद बरोंडा बाजार में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

गौठानों में गायों को खिलाई गई खिचड़ी

By

Published : Oct 28, 2019, 8:24 PM IST

महासमुंद : दीपावली में लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. इस साल प्रदेश में गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाया गया. राज्य के सभी जिलों में इसे धूमधाम से मनाया गया.

महासमुंद बरोंडा बाजार गौठान

छत्तीसगढ़ सरकार की नई योजना 'नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी' के तहत बनाए गए गौठानों में पहली बार गौठान दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में महासमुंद बरोंडा बाजार में सरपंच, पदाधिकारी, महिला स्व सहायता समूह और ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से ग्राम पंचायत बरोंडा बाजार के गठन में गोवर्धन पूजा किया गया.

गौठान में की गई पूजा-अर्चना

गायों को खिलाई गई खिचड़ी
गौठान में पशुधन को एकत्र कर उन्हें खिचड़ी खिलाई गई और पूजा अर्चना की गई. साथ ही ग्रामीणों को पशु की उचित देखभाल के तौर-तरीके भी बताए गए और भूपेश सरकार द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र को गौठान समिति के अध्यक्ष को दिया गया.

महासमुंद गौठान

गौठान दिवस मनाने की गई थी तैयारियां
जानकारी के मुताबिक गौठान दिवस को मनाने में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो इसीलिए अधिकारी गौठान में सुविधाओं की कमी को दूर करने में जुट गए थे. वहीं गौठान दिवस को लेकर समितियों को भी गौठान में पूजा-पाठ करने के लिए तैयारियों के साथ आने के लिए कहा गया था, कार्यक्रम में गांव के सभी जनप्रतिनिधियों, क्षेत्र के महिला समूहों और ग्रामीण संगठन ने जाकर दीप जलाकर सुख समृद्धि की कामना कर पूजा पाठ किया.

खिचड़ी खाती गायें

पढ़ें- Govardhan Puja: इस पूजा की है ये खास वजह, जानें कैसी हुई इसकी शुरुआत

कलेक्टरों और अधिकारी को दिए गए थे निर्देश
बता दें कि, इस साल राज्य सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सूराजी गांव योजना के तहत गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाए जाने के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे. निर्देशों के मुताबिक सुराजी गांव योजना के तहत चयनित गांव में गौठान बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details