महासमुंद: छत्तीसगढ़ में आज पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा है. इस परिक्षा में कुल 1 लाख 93 हजार 60 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें महासमुंद जेल में बंद 4 विचाराधीन कैदी भी शामिल हुए हैं. जेल में बंद लखेश्वर साहू, खेमराज, गौरी शंकर केवट और चमन लाल जांगड़े भी पीएससी के प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने आए हैं.
परीक्षा देने के लिए इन चारों ने न्यायालय से अनुमति मांगी थी. जिस पर न्यायालय ने अनुमति दी है. यह चारों गंभीर अपराध में विचाराधीन कैदी हैं. खेमराज और लखेश्वर ने जेल प्रशाशन से परीक्षा के लिए अनुमति मांगी थी, जबकि गौरीशंकर और चमन ने अपने-अपने वकील के माध्यम से परीक्षा दिलाने के लिए न्यायालय से गुहार लगाई थी.
परीक्षा देने पहुंचे आरोपी
न्यायालाय ने चारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दे दी है. चारों आरोपियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा सेंटर ले जाया गया है. जहां वे परीक्षा में शामिल हुए है. विचाराधीन कैदियों की परीक्षा की तैयारियों के लिए जेल प्रशासन ने पढ़ने की व्यवस्था की थी. सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाहा उन्हें परीक्षा से संबंधित जानकारी दिया करते थे.
मुकेश कुशवाहा ने दी पढ़ाई के लिए गाइड लाइन