छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में आइसोलेशन में रहने वालों के घर-घर खाना पहुंचा रहीं पूर्व नपा अध्यक्ष राशि महिलांग - महासमुंद में शुक्रवार को मिले 557 कोरोना संक्रमित

महासमुंद में कोरोना संक्रमण (Corona infection in mahasamund) आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. जिले में हर दिन 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए महासमुंद नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिंलाग आगे आई हैं. महिंलाग की टीम लोगों को जागरुक करने के साथ घर-घर खाना पहुंचा रही हैं. खुद राशि महिंलाग घर-घर जाकर लोगों को खाना बांट रही हैं.

Former municipality president Rashi Mahilag
राशि त्रिभुवन महिंलाग घर-घर जाकर दे रहीं खाना

By

Published : May 1, 2021, 6:48 PM IST

महासमुंद: कोरोना के दूसरी लहर ने जिले में हर तरफ हाहाकार मचाकर रखा है. महासमुंद में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं. काम-धंधे बंद होने से लोगों का रोजगार छिन गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और युवा हर संभव मदद कर रहे हैं. महासमुंद नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिंलाग भी आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मदद कर रही हैं. महिंलाग की टीम हर दिन 300 पैकेट खाने का वितरण आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितों और जरूरतमंदों को कर रहे हैं. हर दिन खाना बनाकर पैकेट तैयार करते हैं. फिर उसे ले जाकर घर-घर बांट रहे हैं.

राशि त्रिभुवन महिंलाग घर-घर जाकर दे रहीं खाना

टीम से 15 सदस्य जुड़े

राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि मुख्यमंत्री इस बुरे समय में लोगों के साथ खड़े हैं. विधायक भी लगातार गांव-मोहल्ले और हॉस्पिटल का दौरा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं. वहीं मैं और हमारी टीम होम आइसोलेशन में रहने वालों की सेवा कर रहे हैं. इस टीम में 15 लोग जुड़े हुए हैं. इस बार के कॊरोना संक्रमण में एक घर में कई लोग संक्रमित हो रहे हैं. जिससे उन्हें सही खाना नहीं मिल रहा है. वह अपना ख्याल नहीं रख पा रहे हैं. हमारी टीम खाना बनाकर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के घर-घर जाकर खाना दे रहे हैं.

रायगढ़: कलेक्टर और SP गरीबों को खिला रहे खाना, घर-घर पहुंचा रहे राशन

महासमुंद में शुक्रवार को मिले 557 कोरोना संक्रमित

जिले में शुक्रवार को 557 कोरोना संक्रमित मिले. वहीं 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई . जिले में अबतक 22528 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 17 हजार 780 लोगो ठीक चुके हैं. जिले में वर्तमान समय में एक्टिव मरीजों की संख्या 4507 है. वहीं अबतक 241 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details