महासमुंद: कोरोना के दूसरी लहर ने जिले में हर तरफ हाहाकार मचाकर रखा है. महासमुंद में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण लोग परेशान हैं. काम-धंधे बंद होने से लोगों का रोजगार छिन गया है. कोरोना संक्रमित मरीजों की जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और युवा हर संभव मदद कर रहे हैं. महासमुंद नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिंलाग भी आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मदद कर रही हैं. महिंलाग की टीम हर दिन 300 पैकेट खाने का वितरण आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना संक्रमितों और जरूरतमंदों को कर रहे हैं. हर दिन खाना बनाकर पैकेट तैयार करते हैं. फिर उसे ले जाकर घर-घर बांट रहे हैं.
टीम से 15 सदस्य जुड़े
राशि त्रिभुवन महिलांग ने कहा कि मुख्यमंत्री इस बुरे समय में लोगों के साथ खड़े हैं. विधायक भी लगातार गांव-मोहल्ले और हॉस्पिटल का दौरा कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहे हैं. वहीं मैं और हमारी टीम होम आइसोलेशन में रहने वालों की सेवा कर रहे हैं. इस टीम में 15 लोग जुड़े हुए हैं. इस बार के कॊरोना संक्रमण में एक घर में कई लोग संक्रमित हो रहे हैं. जिससे उन्हें सही खाना नहीं मिल रहा है. वह अपना ख्याल नहीं रख पा रहे हैं. हमारी टीम खाना बनाकर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के घर-घर जाकर खाना दे रहे हैं.