महासमुंद: जिला जेल से 5 अलग-अलग मामलों में सजा काट रहे कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए थे. इससे जिला जेल और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शहर सहित पूरे जिले में नाकाबंदी कर पांचों कैदियों की तलाश शुरू कर दी. मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने 3 कैदियों को गिरफ्तार कर लिया है और 2 की तलाश जारी है. गुरुवार दोपहर मौका पाकर जेल की दीवार फांदकर पांच कैदी फरार हो गए थे. इनमें से एक कैदी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है, जबकि चार अन्य कैदी महासमुंद के बताए जा रहे हैं.
जेल प्रशासन की कार्रवाई
जेल प्रशासन ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार प्रहरियों को निलंबित कर दिया है. इसमें मुख्य प्रहरी भी शामिल है.
कैदी इन धाराओं में काट रहे थे सजा
फरार कैदियों में से तीन IPC की धारा 397, 340 25 और 27, वहीं एक कैदी धारा 363, 366, 376 के तहत सजा काट रहा था. अन्य के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामले हैं. कैदियों के फरार होने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. महासमुंद एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने कल बताया था कि सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही जिले में नाकाबंदी कर फरार कैदियों की तलाश की जा रही है. आज 3 कैदी पकड़े गए हैं.