महासमुंद: जिला पुलिस ने नकली नोट छापने और चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 लाख 25 हजार के नकली नोट के साथ 5 मोबाइल कलर प्रिंटर, कंप्यूटर सेट और कार बरामद किया गया है.
नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश मामला महासमुंद के तुमगांव का है, जहां कुलवंत कौर की पहचान सेनगुड़ा मुंगेली निवासी दिनेश बंजारा और हनुमान गृतलहरे से थी. दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले एक महिला को अपने झांसे में लिया और एक लाख की राशि को दोगुना कर दो लाख रुपए देने की बात कही, जिससे महिला उनके झांसे में आ गई और आरोपियों को एक लाख रुपए नकद दे दी.
नकली नोट देखकर महिला को हुआ शक
कुछ दिन बाद दोगुना रकम लेकर दिनेश बंजारा और हनुमान गृतलाहरे अपने दो अन्य साथी जय कुमार और तिहारु कोसले के साथ गांव पहुंचा और महिला को दोगुना रकम दो लाख रुपए दिया. महिला को नोट देखकर संदेह हुआ. इसके बाद मामले की जानकारी महिला ने अपने पति को दी, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी नोट लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को आपबीती सुनाई.
पुलिस ने पांचवें आरोपी को भी किया गिरफ्तार
शिकायत के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद पता चला कि मुंगेली जिले के पथरिया निवासी नरेंद्र मंगेशकर रुपए छापने का काम करता है, जिसके बाद पुलिस ने पांचवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच कर रही है.