महासमुंद: जिले में शुक्रवार को कोरोना का पहला पॉजिटिव केस पाया गया. महासमुंद के बसना ब्लॉक के संतपाली गांव में पहला केस पाया गया है, जहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि यहां मौजूद 15 मजदूरों का सेंपल 18 मई को जांच के लिए रायपुर एम्स भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को मिली है.
महासमुंद में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव रायपुर एम्स की जांच रिपोर्ट में मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में पहला मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं क्वॉरेंटाइन सेंटर के तीन किलोमीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम संतपाली पहुंच चुकी है.
क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरी कर जा चुका था घर
संतपाली गांव में महाराष्ट्र से लौटे 15 मजदूरों को गांव के स्कूल में ही क्वॉरेंटाइन कर के रखा गया था. शुक्रवार को 14 दिन का क्वॉरेंटाइन की अवधि पूरा करने के बाद मजदूर अपने घर पहुंचा था. पॉजिटिव मिलने के बाद मजदूर के परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. वहीं मजदूर को रायपुर के माना कोविड-19 अस्पताल कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया.
पढ़ें- महासमुंद: विचाराधीन कैदी की मौत, परिवार ने जेल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम मजदूर का संपर्क डेटा खंगालने में जुट गई है. प्रशासन ने गांव को सील कर क्वॉरेंटाइन सेंटर के आसपास के क्षेत्रों को और पूरे गांव को सैनिटाइज किया है. साथ ही गांव में स्वास्थ्य विभाग सर्वे भी कर रहा है. कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने मामले की पुष्टि की है. बता दें कि बसना ब्लॉक का यह संतपाली गांव सरायपाली विधायक किस्मतलाल नंद का गृहग्राम है.