महासमुंद: धान खरीदी केंद्रों में क्षमता से कम धान खरीदी को लेकर किसानों में काफी गुस्सा है. जिले के बेमचा में किसानों ने इसके खिलाफ हंगामा किया और रोड पर चक्का जाम किया. किसानों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों से पूरा धान नहीं खरीदा जा रहा है. इस मामले में किसानों ने धान को रोड पर रखकर चक्काजाम किया है.
धान खरीदी के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान पढ़ें: महासमुंद : 12 धान खरीदी केंद्रों में नहीं बांटे गए टोकन, मायूस लौटे किसान
किसानों का आरोप है कि 'धान खरीदी केंद्रों में क्षमता से कम धान खरीदी की जा रही है. ऐसे में किसान परेशान हैं. जिसकी शिकायत किसानों ने आला अधिकारियों से की है, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई'. वहीं किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और विपणन अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने किसानों को समझाया. आला अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि अब हर दिन लगभग 1600 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी. आश्वासन के करीब 2 घंटे बाद किसानों ने जाम खोला.
जिले में 127 धान खरीदी केंद्र
बता दें कि जिले में 127 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जा रही है. कुल मिलाकर अब तक 20 हजार किसानों से 9 लाख 13 हजार क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. एक धान खरीदी केंद्र से पहले क्षमता के अनुसार 3500 क्विंटल धान खरीदी की जा रही थी, जो घटकर 2200 क्विंटल हुई. जिसके बाद यह घटकर 1600 और फिर 1200 क्विंटल हो गया. जिसके बाद ही किसान नाराज हुए थे और सड़कों पर आ गए.