महासमुंद: कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसका असर हर तरफ देखने को मिल रहा है. महासमुंद में बहने वाली महानदी में किसान सालों से फलों की खेती करते आ रहे हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन ने इनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है. किसानों के उगाए हुए तरबूज, कलिंदर और खीरे बाड़ी में ही पड़े सड़ रहे हैं.
यहां के फलों की मांग महासमुंद में ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों में भी है. साथ ही देश-विदेश में इसकी मांग है. यहां से यह तरबूज राज्य के दूसरे जिलों के साथ-साथ देश बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश जैसे कई राज्यों में जाता है. साथ ही अमेरिका और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी इन फलों की डिमांड रहती है.
मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे फल
मौसम की मार के साथ लॉकडाउन ने भी इन फलों की बिक्री पर रोक लगा दी है. किसी तरह का साधन नहीं होने से ये फल मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. नतीजन सारे फल बाड़ियों में ही पड़े-पड़ सड़ रहे हैं.