महासमुंद : धान खरीदी को लेकर सरकारी फरमान से महासमुंद जिले के किसान परेशान हैं. 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो गई है. किसान अपनी फसल बेचने धान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. लेकिन सरकारी नियमों ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है.
जिले के खट्टी में किसान सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए है. जहां धान खरीदी प्रभावित होने की वजह से किसान अब आंदोलन की तैयारी में है.
दरअसल, पहले जिले के सभी धान खरीदी केंद्र में रोजाना किसानों का 3,500 कट्टा धान धान खरीदी करना था. जिसे घटाकर जिला विपणन अधिकारी ने रोजाना 3,000 कट्टा खरीदी करने का फरमान जारी किया. इसके बाद फिर घटाकर 2,700 कट्टा कर दिया गया है.
परेशान हैं किसान
अब टोकन कटवा चुके किसान तौल होने के बाद अपना धान, केंद्र में ही रखने को मजबूर हैं. जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. या फिर किसानों को धान वापस लेकर लौटना पड़ रहा है. जिसकी वजह से किसान परेशान हैं.