महासमुंद के किसानों का कहना है कि, 'ये प्रोत्साहन राशि हमारे लिए वरदान साबित होगी और आने वाले समय में हमारी स्थिति मजबूत होगी'
महासमुंद : किसान सम्मान निधि योजना से कृषकों के चेहरे पर आई मुस्कान
महासमुंद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की और किसान के खाते में 2 हजार रुपए की राशि डाली. योजना की शुरुआत पर किसानों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
चंदूलाल साहू, सांसद
महासमुंद लोकसभा सांसद चंदूलाल साहू का कहना है कि, 'ये राशि किसानों को प्रोत्साहन के लिए दी जा रही है, जिससे वो मजबूत होंगे. साथ ही साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों को सबल बनाने का सपना भी पूरा होगा'.
उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि, 'राज्य में किसानों की अभी तक लिस्ट ही जमा नहीं करवाई गई है जिसके कारण उनके खाते में पैसा नहीं आ पाया है'.