महासमुंद: महासमुंद पुलिस ने ओडिशा से नकली नोट लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से 500 और 200 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं. बरामद नकली नोट तकरीबन 2 लाख 20 हजार 700 रुपए के (Smuggler of fake notes arrested in mahasamund ) हैं.
मुखबिर से मिली सूचना:मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि महासमुंद जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है. कुछ लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास भी कर रहे है. जिसके बाद जिले के सभी थाना प्रभारियों सहित सायबर सेल की टीम हर जगह आरोपियों की तलाश में जुट गई. तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बसना की ओर से मोटर साइकिल से कुछ लोग ओडिशा से नकली नोट लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में है.