छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से धान ले जा रहे किसान पर हाथियों का हमला, बाल-बाल बची जान

किसान ट्रैक्टर से धान लेकर उपार्जन केंद्र जा रहा था, तभी सिरपुर क्षेत्र के गुडरुहडीह मार्ग पर अचानक हाथियों ने किसान के ट्रैक्टर पर धावा बोल दिया. जिसमें किसान किसी तरह जान बचाकर भागा.

Elephant attack
हाथियों का हमला

By

Published : Dec 3, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:26 PM IST

महासमुंद : प्रदेश में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन पहले ही गरियाबंद में हाथियों एक गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था. जिसमें कई घरों के साथ कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई थी. वहीं मंगलवार को महासमुंद में हाथियों ने एक किसान पर धावा बोल दिया.

हाथियों का हमला

दरअसल, किसान ट्रैक्टर से धान लेकर उपार्जन केंद्र जा रहा था, तभी सिरपुर क्षेत्र के गुडरुहडीह मार्ग पर अचानक हाथियों ने किसान के ट्रैक्टर पर धावा बोल दिया. जिसमें किसान किसी तरह जान बचाकर भाग निकला, लेकिन हाथी ट्रैक्टर में रखा धान चट कर गए.

पढ़ें:प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक : धरमलाल कौशिक

सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. हाथियों के हमले में किसान को हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. इसके बाद किसान को मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 3, 2019, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details