महासमुंद: विजयादशमी असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. इसे महासमुंद में धूमधाम से मनाया गया. कोरोना महामारी के कारण इस बार दशहरा मैदान पूरी तरह से सादगी पूर्ण रहा. दशहरा मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया गया. प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए इस बार 10 फीट के रावण का ही दहन किया गया. हर साल दशहरा मैदान में हजारों की भीड़ रहती थी. वहीं इस बार महज 100 लोगों की शामिल हुए.
कोरोना काल में रावण के पुतले की घटी लंबाई, हर्षोल्लास के साथ मना विजयदशमी का त्योहार
प्रशासन के आदेशों के मुताबिक दशहरा मैदान में इस बार गेट के बाहर एक व्यक्ति सभी के नाम और नंबर नोट कर रहा था. वहीं रामलीला कार्यक्रम भी किया गया. एक छोटे से मंच में राम सीता लक्ष्मण और हनुमान को खड़ा किया गया. जहां कम सुविधा में सरल रूप से कार्यक्रम को पूर्ण की गई.