महासमुंद : महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक में शासकीय आईटीआई कॉलेज शिक्षकों की कमी से जूझ रहा (ITI College students face difficulties for studies ) है. शासकीय औद्योगिक परीक्षण संस्था (आईटीआई) में लंबे समय से थ्योरी, मैथ्स ड्राइंग विषय के शिक्षकों की कमी से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. यहां के छात्र शिक्षकों की मांग करते-करते थक गए है. लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नही (Due to lack of teachers ITI College in Mahasamund) है.
दरअसल विगत सत्र 2021-22 से आज तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बसना में प्रशिक्षण अधिकारी पदस्थ नहीं हैं.प्रशिक्षण अधिकारी के अभाव में पिछले साल टीएमसी का पाठ्यक्रम पूरा अधूरा रहा. जिसके परिणाम स्वरूप यहां पढ़ने वाले छात्रों का परीक्षा परिणाम अत्यंत खराब था. इसके बाद भी यहां डीएमसी में नए छात्रों का प्रवेश लिया जा रहा है. हालात तो ये हो चुके हैं कि छात्रों को केवल कक्षा में उपस्थिति लेने के लिए बुलाया जा रहा है.
छात्रों ने इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक और महासमुंद कलेक्टर , नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर प्रशिक्षण अधिकारी की व्यवस्था करने की मांग की.छात्र किसी दूसरे संस्था जहां डीएमसी में प्रशिक्षण अधिकारी हैं. वहां से इस संस्था में वैकल्पिक व्यवस्था करने का मांग कर रहे हैं.