महासमुंद:ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ETV भारत ने बिना आदेश के स्कूल संचालित किए जाने की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. इसे संज्ञान में लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को स्कूल जाने से मना कर दिया है. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तुमगांव के प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. प्राचार्य को बिना शासकीय आदेश के स्कूल खोलने के कारण तीन दिन के अंदर जवाब देना होगा. जवाब संतोषजनक नहीं होने पर हेड मास्टर पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
कोरोना महामारी के कारण छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन माध्यमों से बच्चों को पढ़ा रही है, ताकि इस वैश्विक महामारी से बच्चों को बचाया जा सके. लेकिन महासमुंद में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तुमगांव के प्राचार्य बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता किए बिना स्कूल संचालित कर रहे हैं. ETV भारत की टीम ने सूचना के बाद जब स्कूल का जायजा लिया, तो स्कूल में ज्यादातर बच्चे बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के कक्षा में बैठे हुए थे और शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे.