महासमुंद:जिले के पिथौरा थाने के ग्राम किशनपुर में 30 मई 2018 की रात एएनएम योगमाया साहू , उनके पति चेतन साहू और दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी. एक साथ 4 लोगों की हत्या के बाद मृतकों के परिजन ने कई बार धरना देने के साथ ही विरोध प्रदर्शन किया. इसके महीने भर बाद 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी, जिसमें से एक आरोपी धमेन्द्र बरिहा का नार्को टेस्ट भी कराया गया था.
पीड़ित परिवार का मानना हैं कि नार्कोटेस्ट मे आरोपी ने कुल 7-8 आरोपियों के नाम बताए थे, पर पुलिस सिर्फ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बांकी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को पीड़ित परिवार और किशनपुर ग्रामीणों ने सायकिल रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने दर्जनों की संख्या मे रायपुर जा रहे थे, जिन्हे पिथौरा पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक कर थाने मे लाकर बैठा दिया.