छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद : सरकारी शराब दुकान में करोड़ों की हेराफेरी

सरकारी शराब दुकान संचालित करने वाली कंपनी के कर्मचारियों पर करोड़ों रुपयों का घपला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

सरकारी शराब दुकान

By

Published : Oct 26, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 11:51 PM IST

महासमुंद: सरकारी शराब दुकान संचालित करने वाले सुपरवाइजर, सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों का करोड़ों रूपए गबन करने का मामला सामने आया है. आबकारी विभाग ने दुकान के सुपरवाइजर, सेल्समैन सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

सरकारी शराब दुकान

सरकारी शराब दुकान अछोला में जब स्टॉक पंजी का मेेंटेनेंस किया गया तो, इसमें 2 करोड़ 54 लाख 64 हजार के गबन की खुलासा हुआ. 1 अक्टूबर को सरकारी शराब दुकान के संचालन की एजेंसी बदल गई थी. कंपनी ने जब स्टॉक पंजी की जांच की तो उसमें करोड़ों रूपये की हेराफेरी पाई गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इगल हंटर सोल्यूशन्स लिमिटेड कंपनी में कार्यरत सुपरवाइजर पीलू साहू, सेल्समेन अश्वनी सोनकर, कामदेव धीवर, कौशल गजेन्द्र, चंद्रप्रकाश पुष्पाकर और मल्टीवर्कर लेखराम बंजारे के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

पढ़ें:सावधान: जरा बचके फोड़ना पटाखें, इन जगहों पर लगी हैं जांच की मशीनें

बता दें कि अब तक जिले में दो शराब दुकानों में लाखों रूपये के हेराफेरी का मामला दर्ज हो चुका है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details