महासमुंद: विश्व रेडक्रॉस दिवस पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से कोरोना वॉलिंटियर्स और योद्धाओं का सम्मान किया गया. जिला अस्पताल में 'कीप क्लैपिंग फॉर वॉलिंटियर्स' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में करीब 150 कर्मचारियों का सम्मान किया गया. इसमें डॉक्टर, नर्स, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, सफाईकर्मी, पुलिस और गार्ड के साथ-साथ विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इस दौरान रेडक्रॉस सदस्यों ने कोरोना योद्धाओं के लिए एक हजार होममेड मास्क अस्पताल अधीक्षक को सौंपा है.
रेडक्रास की 100वीं वर्षगांठ पर जिलेभर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है, जिनके 24 घंटों की अथक प्रयास की बदौलत महासमुंद जिला आज ग्रीन जोन में है. जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं पाया गया है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग अब तक 289 सैंपल जांच के लिए भेज चुका है, जिसमें से 230 सैंपल निगेटिव है, वहीं 58 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. इसके अलावा रैपिड किट से 230 लोगों का भी जांच की गयी है, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं.
रेडक्राॅस दिवस पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान