छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद को बताया गूंगा-बहरा, सौंपा ज्ञापन - जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद चुन्नीलाल साहू के जन सुविधा केंद्र का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की.

महासमुंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Nov 24, 2019, 9:49 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 11:54 PM IST

महासमुंद : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धान के मुद्दे पर महासमुंद में प्रदर्शन किया है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धान को सेंट्रल पूल में खरीदने की मांग को लेकर सांसद चुन्नीलाल साहू की जन सुविधा केंद्र का घेराव किया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांसद चुन्नीलाल साहू के जन सुविधा केंद्र का घेराव किया

कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से नगाड़े बजाते हुए निकले. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की. जिसकी वजह से कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हुई. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने सांसद जन सुविधा केंद्र में ज्ञापन सौंप कर वापस लौटे.

पढे़ं : दंतेवाड़ा : नक्सलियों का आतंक, NMDC के खदान में 9 वाहनों को फूंका

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा सांसद गूंगा बहरा है. हमारे सांसद को महासमुंद लोकसभा के किसानों की आवाज सुनाई नहीं देती. इसलिए नगाड़ा बजाकर जगाने का काम कर रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस के कार्यकर्ता 29 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से सांसद के गृह ग्राम मोंगरापाली जन सुविधा केंद्र का घेराव करेंगे.

Last Updated : Nov 24, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details