छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'सांसदों का टिकट काट बीजेपी ने दिया नकारों का सर्टिफिकेट' - चंदूलाल साहू

कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, 'भाजपा के आलाकमान ने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काट कर उनको नकारा होने का प्रमाण पत्र दे दिया है.

महासमुंद

By

Published : Mar 26, 2019, 3:23 PM IST

महासमुंदः प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. राज्य में बीजेपी के वर्तमान सभी सांसदों के टिकट काटे जाने को लेकर कांग्रेस भाजपा पर लगातार तंज कस रही है. वहीं भाजपा इसे अपना आंतरिक मामला बता रही है.

वीडियो

कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, 'भाजपा के आलाकमान ने सभी वर्तमान सांसदों का टिकट काट कर उनको नकारा होने का प्रमाण पत्र दे दिया है. उन्होंने कहा कि, अलसी चेहरा तो नरेंद्र मोदी का है जिसे पार्टी को बदलना चाहिये था'.

'नालायक हैं राहुल गांधी'
कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि, 'सांसदों का टिकट काटना हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है. इस तरह का बयान देना ओछी राजनीति है'. उन्होंने राहुल गांधी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, 'वे राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के लायक नहीं है. वे नालायक हैं. पार्टी सिर्फ एक ही परिवार का पूजा कर रही है. कांग्रेस अब अपने समापन की ओर है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details