महासमुंद:जिले के नवागांव पंचायत में किसानों के कर्जमाफी और नया ऋण देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. किसानों ने सोसायटी कंप्यूटर ऑपरेटर पर 30 प्रतिशत कमीशन के तौर पर 40 हजार रुपए ऐंठने की शिकायत कलेक्टर से की है. मामले में कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
महासमुंद : कर्जमाफी के नाम पर ऐंठे रुपए, किसानों ने की कलेक्टर से शिकायत - रुपए ऐंठना
कंप्यूटर ऑपरेटर रमा चंद्राकर ने शासन द्वारा किसानों की कर्जमाफी किए जाने के बावजूद इन किसानों से रिकॉर्ड में कर्ज खत्म करने और नया ऋण देने के एवज में ऋण का 30 प्रतिशत कमीशन की मांग की है.
कंप्यूटर ऑपरेटर रमा चंद्राकर ने शासन द्वारा किसानों की कर्जमाफी किए जाने के बावजूद इन किसानों से रिकॉर्ड में कर्ज खत्म करने और नया ऋण देने के एवज में ऋण का 30 प्रतिशत कमीशन की मांग की है. किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि चंद्राकर को कमीशन देने से मना करने पर वो ऋण नहीं देने की धमकी देता है.
किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत
नवागांव के किसान पवन सिन्हा ने 15 हजार रुपए और रामखिलावन सिन्हा ने 25 हजार रुपए मजबूरीवश ऑपरेटर को दिए हैं. किसानों को उम्मीद थी कि पैसा पाने के बाद आपरेटर उन्हें ऋण देगा और वो अपनी खेती-किसानी कर सकेंगे, लेकिन ऋण मिलने की कोई उम्मीद नहीं देख किसानों ने पूर्व विधायक विमल चोपडा के साथ शपथ पत्र तैयार कर कलेक्टर से इसकी शिकायत की.