छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अच्छी खबर : गरीब मेधावी बच्चों को यहां मिल रही CGPSC की फ्री कोचिंग - mahasmund news

CGPSC परीक्षा में अब गरीब मेधावी बच्चे कोचिंग की कमी से पीछे नहीं रह सकेंगे. जिला प्रशासन ने ऐसे बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत की है जिसे नवकिरण अकादमी का नाम दिया गया है. इस एकेडमी से 200 छात्र-छात्राओं को मदद मिल रही है.

नवकिरण एकेडमी

By

Published : Nov 2, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 10:53 PM IST

महासमुंद : राज्य सिविल सेवा की तैयारी कर रहे गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. जिला प्रशासन ने इस ओर बड़ी पहल की है. जो छात्र-छात्राएं लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने का सपना देख रहे हैं लेकिन आर्थिक कारणों की वजह से कोचिंग नहीं जा पाते हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए कलेक्टर ने निशुल्क कोचिंग की सुविधा देने की शुरुआत की है. जिसका लाभ सभी कैंडिडेट्स उठा रहे हैं.

नवकिरण एकेडमी

जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन और जिला प्रशासन की पहल से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत जिला पुस्तकालय भवन में की गई है. इस नवकिरण एकेडमी में हर दिन क्लास आयोजित की जाती है, जहा समय-समय पर उत्तीर्ण छात्रों को भी आमंत्रित किया जाता है. फिलहाल ये क्लासेस 2 बैचों में चल रही है. जिसमें 17 शिक्षक छात्रों की सहायता के लिए मौजूद हैं.

पढ़ें : 'छत्तीसगढ़ के आर्थिक मॉडल की पूरे देश में चर्चा, मंदी से अछूता'
इस पहल में जिला प्रशासन के 3 डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी रोजाना बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना समय देंगे. इनके साथ ही जिला स्तर के अधिकारी भी बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे. इस एकेडमी के लिए जिले के 600 बच्चों की परीक्षा ली गई थी जिसमें से 200 बच्चों का चयन किया गया है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details