महासुमंद:कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली थी. इस दौरान उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीन का डाटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिले के सभी हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई जाए. कलेक्टर ने अधूरे निर्माण कार्यों को पहली प्राथमिकता के साथ करने को कहा है. कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता से पूरा किया जाए.
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि धान खरीदी के लिए कम समय बचा है. किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी या दिक्कत न हो इस बात का खास ध्यान रखा जाए. ग्राम सुराजी योजना के तहत बनाये जा रहे गौठानों की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अपने जिलों में गौठान निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाए.