महासमुंद : जिले के ग्राम गढ़फुलझर में कोलता समाज के आयोजित राम चंडी मंदिर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. CM ने इस दौरान चंडी मंदिर को देश के पर्यटन स्थलों में चिन्हित कर विकसित करने की बात कही.
कोलता समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए भूपेश, चंडी मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने दिया आश्वासन बता दें कि गढ़फुलझर में कोलता समाज का यह सामाजिक मंदिर रायपुर संभाग में इकलौता मंदिर है, जहां हर वर्ष चतुर्दशी के दिन पूरे प्रदेश और ओडिशा से भी समाज के लोग शामिल होते हैं.
वार्षिक सम्मेलन के साथ होती है पूजा
वहीं अन्य समाज के लोग भी यहां आते हैं. राम चंडी मंदिर में वार्षिक सम्मेलन के साथ पूजा अर्चना होती है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि 'यह कार्यक्रम बहुत बड़ा है. हम इसे 2 राज्यों को मिलाने वाला स्थान भी मानते हैं'
पढ़ें :बघेल का केंद्र पर हमला, कहा- लाखों करोड़ रुपए सरकार ने कॉर्पोरेट सेक्टर को दे दिए
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, जिले के चारों विधायक और महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू भी शामिल हुए.