छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टीचर्स एसोसिएशन संघ ने किया धरना प्रदर्शन, जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का सांकेतिक घेराव किया.

टीचर्स एसोसिएशन संघ ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Sep 15, 2019, 9:26 AM IST

महासमुंद:जिले में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का सांकेतिक घेराव किया. साथ ही संघ के सदस्यों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

टीचर्स एसोसिएशन संघ ने किया धरना प्रदर्शन

बता दें कि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ ने प्राथमिक शालाओं में जिले में 1 हजार पद रिक्त होने पर उसमें पदोन्नति, स्वयं के व्यय में बीएड-डीएड करने वाले शिक्षकों की वेतन दो में वृद्धि, वरिष्ठता के आधार पर उपस्थिति पंजी संधारित करने और लंबित सभी स्वत्वों के भुगतान की मांग की है. जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की मांगों को शासन के नियमानुसार और समयानुसार लाभ मिलने की बात कही है.

आंदोलन करने की चेतावनी
इस दौरान छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मांगों को जल्द पूरा करने की गई तो एक बार सभी सदस्य आंदोलन के रूप में सड़क की लड़ाई लड़ने निकल पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details