महासमुंद : जिले में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने प्रदर्शन किया. नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जनदर्शन में अधिकारी पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
नियमों की अनदेखी का आरोप
प्रदर्शन करने पहुंचे बीजेपी नेताओं ने कहा कि, 'रेत माफिया एनजीटी और हाईकोर्ट के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. नियम के अनुसार 15 जून के बाद रेत की खदानें बंद हो जानी चाहिए, लेकिन नियमों को नजरअंदाज कर कई खदानों में धड़ल्ले से रेत का उत्खनन चल रहा है'.