महासमुंद: कोरोना संक्रमण से निजात पाने के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. इस कड़ी में महासमुंद जिले में भी कोविड-19 टीकाकरण की प्रिक्रिया शुरू हो गई है. जिले में पहला टीका जिला अस्पताल में भृत्य के पद पर पदस्थ अंजू तिवारी को लगाया गया. वहीं दूसरा टीका डॉक्टर लेख राम चंद्राकर को लगा. टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर और कलेक्टर डोमन सिंह ने अंजू तिवारी और डॉ. लेखराम चंद्राकर को पुष्प गुच्छ देकर की.
जिले में टीकाकरण के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें जिला स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौड़ा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली शामिल हैं. जिले में टीकाकरण के लिए 30 केंद्र बनकर तैयार हैं. शासन के आदेश के बाद इन केंद्रों में भी टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा. जिले को 5 हजार 490 वैक्सीन मिले हैं.
पढ़ें:EXCLUSIVE: टीका लगाने और लगवाने वालों से मिले सिंहदेव, ETV भारत से कहा- सब अच्छा होगा