महासमुंद: पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर से लोकसभा प्रत्याशी चुन्नीलाल साहू के 10 लाख रुपए बकाया राशि के भुगतान किए जाने के सवाल पर वे झल्ला उठे. चंद्राकर ने कहा कि 'ये चुन्नीलाल का निजी मामला है, आप लोकसभा के सवाल पूछने आए हैं तो लोकसभा से जुड़े सवाल पूछिए'.
बता दें 2013 से 2018 के बीजेपी शासन काल में चुन्नीलाल महासमुंद से विधायक थे. इस दौरान उन्हें रायपुर में एक बंगला एलॉट किया गया था, जिसमें वो न रहकर कोई चंद्रशेखर साहू रहता था. उस दौरान सरकारी बंगले का 10 लाख का बिजली और पानी का बिल बकाया था, जोकि अब तक पटाया नहीं गया. जब चुन्नीलाल को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी की टिकट मिली तो नोड्यूस के लिए उन्होंने 10 लाख की राशि का भुगतान किया.