छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि उत्पादन आयुक्त एम गीता पहुंची महासमुंद, गौठानों का किया निरीक्षण

कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ एम.गीता ने बुधवार को क्षेत्र के गौठनों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गौठानों में गोबर से बनाए जा रहे उत्पादों की सराहना की. साथ ही गौठान समिति के सदस्यों को जरुरी निर्देश भी दिए.

Agriculture Production Commissioner  inspected Gothan
गौठान का निरीक्षण

By

Published : Jul 29, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 11:07 PM IST

महासमुंद:कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ एम.गीता ने महासमुंद जिले के गौठानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिला समूह और गौठान समिति के कामकाज की सराहना की. इसके अलावा उन्होंने गोधन न्याय के तहत किए जा रहे गोबर की सही देखरेख और गोबर से बनाए गए सामानों के लिए महिला समूह से चर्चा भी की.

गौठान का निरीक्षण

एम गीता ने महासमुंद के कोना गांव और बागबाहरा विकासखंड के तिलईदादर गांव में स्थित गौठानों का निरीक्षण कर उनकी गतिविधियों की सराहना की. गीता ने गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत गोपालकों को किए जाने वाले भुगतान संबंधित तैयारियों का जायजा भी लिया. राज्य शासन की ओर से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत गांवों में 2 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है.

ग्रामीणों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

गौठान समिति के सदस्य ने बताया कि कोना में 65 पशुपालक और 312 मवेशी हैं. जिसमें से रोजाना 8 से 10 पशुपालक यहां गोबर बेचने आते हैं. इसके साथ ही यहां गौठान समिति के सभी सदस्य को विभागीय अधिकारियों की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जाता है. महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि वे यहां अलग-अलग तरह के उत्पाद बनाते हैं. इनमें फिनायल, कीटनाशक दवाइयां, वर्मी कंपोस्ट ,खाद, अगरबत्ती, काढ़ा, सैनिटाइजर, चूड़ियां और राखियां सहित कई चीजें शामिल हैं.

जैविक चावल का उत्पादन करें किसान: अधिकारी

निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में किसान जैविक चावल का उत्पादन शुरू करें. जो शुगर, ब्लड प्रेशर के लिए बेहद फायदेमंद है. जिसका जैविक प्रमाणीकरण किया जा चुका है.

तिलईदादर में भी किया निरीक्षण

एम गीता ने तिलईदादर के गौठन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां बनाए गए गरुवा और वर्मीबेड और महिला स्व सहायता समूह की ओर से बनाए गए सामग्रियों का अवलोकन किया. गौठान समिति के सदस्य ने बताया कि गांव में 75 पशुपालक और 278 मवेशी हैं. गौठान में 16 पशुपालक गोबर खरीदी का काम करते हैं.

Last Updated : Jul 29, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details