महासमुंद: जिला पुलिस ने सब्जी के थोक व्यवसाई के घर डकैती के प्रयास में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोप फरार चल रहा है. घटना का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि सब्जी व्यवसाई का साला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक नकली रिवॉल्वर और कार जब्त किया है. दरअसल, 5 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार क्रमांक TS 09 UC 7918 पिथौरा में गुरुद्वारा के पास में रोड किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी है. कार के अंदर चार से पांच व्यक्ति मुंह में नकाब बांध कर बैठे हुए हैं, जो संदिग्ध लग रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को चेक किया. साथ ही गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की. आरोपियों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसके बाद आरोपियों ने खुलासा किया पिथौरा के एक थोक सब्जी व्यवसाई बहू सीन सिन्हा के घर करोड़ों रुपये नकदी की सूचना पर व्यवसाई के घर डकैती करने की नियत से आए थे. व्यवसाई के घर करोड़ों रुपये नकदी होने की जानकारी व्यवसाई के साले गोपाल सिंह और नमन साहू ने दी थी.