छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महामसुंद : 2 लाख की अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद में खल्लारी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खल्लारी पुलिस ने अवैध शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है.

4 accused arrested with illegal liquor of 2 lakhs
अवैध शराब की तस्करी

By

Published : Jun 14, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 9:38 PM IST

महासमुंद : खल्लारी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. खल्लारी पुलिस ने अवैध शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 40 पेटी अंग्रेजी शराब और दो वाहन जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी गई है.

अवैध शराब के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों के नाम खोमेंद्र सिंह, मनोज आचार्य, विष्णु साहू और हितेश साहू हैं. इसमें से दो आरोपी भिलाई-दुर्ग और दो आरोपी खल्लारी क्षेत्र के रहने वाले हैं जो भिलाई से शराब लेकर खलारी क्षेत्र में खपाने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस ने शराब तस्करों को बोइरगांव के पास रंगे हाथों पकड़ा. खल्लारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ निगरानी कर रही है, इसके बावजूद आरोपी इतनी अधिक मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे हैं.

बता दें कि प्रदेश में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते दिनों दुर्ग में पद्मनाभपुर चौकी पुलिस ने बोरसी के मधुबन नगर में एक किराए के मकान से 167 पेटी देसी शराब जब्त की थी. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए थी. आरोपियों ने शराब को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से लेकर आए थे, जिसे वे दुर्ग में ऊंची कीमत पर बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे.

पढ़ें-कोंडागांव: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 7 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त

तस्करों की खैर नहीं

कोंडागांव में भी चेकिंग के दौरान पुलिस को ट्रक से 150.4 किलो गांजा जब्त किया था. जिसकी कीमत 7 लाख 50 हजार रूपये थी. साथ ही 10 लाख रूपए भी जब्त किया गया था. कुल मिलाकर पुलिस ने आरोपियों से 17 लाख 50 हजार रूपए नगद बरामद किए थे.

Last Updated : Jun 14, 2020, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details