छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: 6 चोरी के मामलों में 3 चोर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

कोतवाली पुलिस ने 6 चोरी के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी सूने मकानों को निशाना बनाते थे, जो मौका मिलते ही चोरी कर रफूचक्कर हो जाते थे, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को धर दबोचा है.

3 people arrested for theft
चोरी के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 30, 2020, 3:21 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 5:26 PM IST

महासमुंद: कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार सूने मकान से सामानों की चोरी की शिकायतें बढ़ रही थी. उसके चलते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम बनाकर लगातार 6 चोरियों का खुलासा किया. चोरी के पीछे जिन तीन चोरों का हाथ था, उन्हें पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है.

चोरी के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

नकली नोट का धंधा: 1 लाख 75 हजार के नकली नोट के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है इन चोरों का कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं है. यह चोर चोरी करने के बाद सामान को बाजार की दुकानों में खपाने के लिए घूम रहे थे, लेकिन लॉकडाउन में की गई चोरी और दुकानें बंद होने के कारण यह चोरी का सामान खपा नहीं पाए. इनके पास से टीवी, सिलाई मशीन, पंखा , कूलर समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.

3 चोर गिरफ्तार

प्याज की आड़ में गांजे की तस्करी, 4 क्विंटल 70 किलो गांजा के साथ 8 गिरफ्तार

पुराने सामानों को बेचने के फिराक में थे आरोपी

पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के कारण ज्यादातर घरों में लोग नहीं हैं, जो किराए से रहते थे, वह अपने गांव या शहर चले गए हैं, जिससे यह चोर सूने मकान को निशाना बनाता थे, जहां से टीवी, फ्रिज समेत कुछ भी घर में मिला, वहां से लेकर फरार हो जाते थे, लेकिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग पुराने सामानों को बेचने के फिराक में हैं.

गांजे की तस्करी के लिए निकाला था अनोखा तरीका, पुलिस की जांच में पकड़े गए तस्कर

तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां से तीनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने 6 जगहों में चोरी करना कुबूल किया है. फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details