छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: अवैध रूप से मवेशियों की तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद में मवेशियों की तस्करी करते 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से पास से 51 मवेशी बरामद किए हैं.

illegal trafficking of cows in Mahasamund
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Sep 10, 2020, 9:58 AM IST

महासमुंद:सरायपाली थाने में नव पदस्थ थाना प्रभारी वीणा यादव ने अपनी पदस्थापना के साथ ही अपराध नियंत्रण की दिशा में कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वीणा यादव ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर छत्तीसगढ़ से ओडिशा की ओर जा रहे थे.

दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु संरक्षण और क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई की गई. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग मवेशियों को क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते छत्तीसगढ़ से ओडिशा ले जा रहे हैं.

51 मवेशियां बरामद

मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 51 मवेशी बरामद किए हैं. मवेशियों की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है. पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से कोई वैध कागजात भी नहीं मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में मवेशियों की मौत और तस्करी की घटना

प्रदेश में मवेशियों के संरक्षण के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन सभी अभियान फेल होते नजर आ रहे हैं. प्रदेश में लगातार मवेशियों की मौत और तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं.

पढ़ें: बलरामपुर: पशु क्रूरता के केस में 7 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में मवेशियों की मौत

  • बलौदाबाजार में उफनते नाले में बहे 10 से ज्यादा मवेशी.
  • बलरामपुर के माकड में हाथियों ने मचाया उत्पात, कई घर हुए क्षतिग्रस्त, हमले में मवेशी घायल.
  • बेमेतरा: चारा-पानी नहीं मिलने से 4 मवेशियों की मौत.
  • बिलासपुर के गौठान में 50 से अधिक गोवंश की मौत.
  • रायपुर के कुरा और सेमरिया के गौठानों में 10 मवेशियों की मौत.
  • जांजगीर-चांपा जिले के गौठान में 5 मवेशियों की मौत.
  • महासमुंद में भूख और ठंड से 7 मवेशियों की मौत.

छत्तीसगढ़ में मवेशियों की तस्करी

  • सूरजपुर में बजरंग दल ने 4 मवेशी तस्करों को धर दबोचा, 2 फरार.
  • सूरजपुर में अवैध रूप से मवेशी को बूचड़खाने ले जा रहे चार आरोपी गिरफ्तार.
  • कवर्धा में अंजरराज्यीय मवेशी तस्कर गिरफ्तार.
  • रायपुर में मवेशी तस्करों पर भड़के ग्रामीण, वाहन को किया आग के हवाले.
  • बलरामपुर में पशु क्रूरता के केस में 7 आरोपी गिरफ्तार.
  • जगदलपुर के माड़पाल में 4 मवेशियों ने तोड़ा दम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details