छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: 2 हजार खिलाड़ी के साथ शुरू हुआ राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता - state level school sports competition

शुभारंभ समारोह में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश के 12 जोन से आए 2 हजार 88 खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई.

खिलाड़ी.

By

Published : Sep 3, 2019, 7:57 AM IST

महासमुंद: मिनी स्टेडियम मैदान में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. समारोह में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू मुख्य अतिथी के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने प्रदेश के 12 जोन से आए 2 हजार 88 खिलाडियों को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई.

प्रतियोगिता में राज्य के बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, राजनांदगांव, रायपुर, सरगुजा, कोरिया, कांकेर, कबीरधाम, कोंडागांव, जांजगीर-चांपा जोन के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. प्रतिभागियों ने आकर्षक मैच फास्ट भी किया. पहला मैच हैंडबॉल का राजनांदगांव और रायपुर के बीच खेला गया, जिसमें रायपुर ने जीत हासिल की.

राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता.

बारिश कर सकती है खेल प्रभावित
प्रदेश भर में जगह- जगह बारिश हो रही है. पहले दिन के खेल में भी 2 बार बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा. आगे भी बारिश की वजह से प्रतियोगिता में अड़चनों की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details