महासमुंद:जिले के वनपरिक्षेत्र के बम्हनी के सीताफल के जंगलों में 19 हाथियों का दल परसदा से वापस आ गया है. 23 हाथियों के इस दल को राजिम के परसदा में देखा गया था.
19 हाथियों का दल पहुंचा महासमुंद, आसपास के गांवों में अलर्ट - महासमुंद में हाथी
19 हाथियों का दल महासमुंद लौट आया है. ये दल पिछले कुछ समय से राजिम में था.
हाथियों का दल
इनमें से 19 हाथियों को देखा गया है. दल के 5 हाथियों को बारनवापारा में देखा गया है. इसके साथ ही विभाग ने आसपास के सभी गांवों को अलर्ट किया है.
छत्तीसगढ़ में हाथियों के आतंक की समस्या है. प्रदेश के कई जिले गजराज के गुस्से का शिकार होते रहे हैं. कई जगहों पर खेती बर्बाद हो जाती है, तो कहीं लोगों को रतजगा करना पड़ता है. हाथियों के लिए सरकार ने रिजर्व भीि बनाने का ऐलान किया है लेकिन गांववाले गजराज के नाम से थर्राते हैं.
Last Updated : May 4, 2020, 1:08 AM IST