महासमुंद: बसना में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दस लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में भर्ती कराया गया है. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. तीनों घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.
महासमुंद: डिवाइडर से टकराई कार, 10 घायल 3 की हालत गंभीर - सड़क हादस
महासमुंद में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के वक्त वाहन में दस लोग सवार थे, जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक वाहन सवार सभी लोग हेम कुमारी नायक के साथ जिला पंचायत सदस्य के चुनाव का नामांकन भरने महासमुंद जा रहे थे. इसी दौरान चालक का नियंत्रण खो गया और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई.