कोरिया: जिले में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. इसका एक उदाहरण सामने आया है. आज के दौर में हर किसी का अपना पक्का मकान होने का सपना होता है. जमुनी का भी यही सपना था. उसका सपना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले अवास से पूरा हो गया. साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किराना दुकान भी उसे आजीविका के रूप में मिली है.
आज जमुनी और उसका परिवार आज बेहद खुश है. परिवार ने शासन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. जिले के सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घुटरा के ग्राम हर्रीटोला की जमुनी के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है. घर की समस्या तो सुलझ गयी थी. लेकिन आजीविका की परेशानी बनी हुई थी.
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से यह परेशानी भी सुलझ गई है. जय मां काली स्व सहायता समूह के साथ जुड़कर जमुनी बाई को किराना दुकान शुरू करने की मदद मिली है. जमुनी और उसके परिवार ने जो सपना देखा था अब सच हो गया है. घर मिला और आय का साधन भी मिला.